MP

यू ट्यूब पर लीक 9-12 वी के पेपर निरस्त, संलिप्त अधिकारी-कर्मचारियों की तलाश

लोक शिक्षण आयुक्त ने जारी किये आदेश, पेपर लीक में संलिप्त अधिकारी-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई।

अशोक नगर (जोशहोश डेस्क) कक्षा नवी और 12 वी की तिमाही परीक्षाओं के लीक पेपर निरस्त कर दिए गए हैं। लोक शिक्षण आयुक्त ने पेपर निरस्त किये जाने के आदेश के साथ ही सभी जिलों को स्थानीय स्तर पर पेपर तैयार करने को कहा है। वहीं पेपर लीक में संलिप्त अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही यू ट्यूब पर पेपर सॉल्व कराने वाले कोचिंग संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। तिमाही परीक्षाएं 24 सितंबर से शुरू हुई थीं।

आयुक्त लोक शिक्षण मध्यप्रदेश अभय वर्मा ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर पेपर लीक की जांच को कहा है। साथ ही जिलों में जिन कक्षाओं के जिन विषयों के पेपर लीक हुए हैं उनकी परीक्षा निरस्त करने के आदेश भी दिए गए हैं। निरस्त परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र भी स्थानीय स्तर पर तैयार करने को कहा गया है।

अशोक नगर में पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। यह बात भी सामने आई थी कि कुछ कोचिंग संचालकों ने यू ट्यूब पर लिंक भेज बच्चों को परीक्षा से पहले ही पेपर साॅल्व करना बता दिया था। परीक्षा में भी वही पेपर आया जो कोचिंग संचालकों ने यू ट्यूब पर हल करके बताया था।

दैनिक भास्कर के अशोक नगर संस्करण में यह खबर विस्तार से प्रकाशित हुई थी-

यह खुलासा हुआ था कि कोचिंग संचालकों ने लीक पेपर को यू ट्यूब लिंक बनाकर विद्यार्थियों तक न सिर्फ पहुंचाया बल्कि यू ट्यूब पर पेपर हल करके भी दिखाया था। यू ट्यूब पर पेपर हल कराए जाने के वीडियो भी उपलब्ध थे। दैनिक अखबार ने अपनी पड़ताल में पाया कि जिस पेपर को यू ट्यूब पर कोचिंग संचालकों ने हल कराया था वही दो दिन बाद परीक्षा में भी आया था।

दैनिक भास्कर ने यू ट्यूब पर लीक हुए पेपर और दो दिन बाद परीक्षा में आए पेपर की तस्वीर भी खबर के साथ प्रकाशित की है। अशोक नगर में ही करीब 26 हजार बच्चे हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षाएं दे रहे हैं।

कोरोना के कारण बंद स्कूल खुलने के दो महीने बाद ही तिमाही परीक्षाएं शुरू की गई हैं। परीक्षाएं 24 सितंबर से प्रारंभ हुई हैं और 5 अक्टूबर तक चलेंगी। शिक्षा संचालनालय ने परीक्षा के लिए 30 फीसदी सिलेबस घटाया है वहीं परीक्षा की अवधि भी 30 मिनट कम कर दी गई है।

Back to top button