Petrol Diesel in Bhopal : पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार वृद्धि जारी

भोपाल (जोशहोश डेस्क) पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel in Bhopal) के दाम में बुधवार को फिर लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई जिससे पेट्रोल का दाम फिर एक नई उंचाई पर चला गया है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़े डीजल और पेट्रोल के दाम में आग लग गयी है। फिर से डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं। दाम बढ़ोतरी के बाद यहां पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 20 पैसे और डीजल के दाम 84 रुपये 48 पैसे हो गए हैं।

पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel in Bhopal) की बढ़ती कीमतें आम आदमी को पूरे देश में निचोड़ रही हैं, मप्र के अन्य हिस्सों में ईंधन की कीमतें भी नई ऊंचाई को छू रही हैं। पेट्रोल की कीमत पहले ही रविवार को 93.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी और सोमवार को यह दर अपरिवर्तित रही। डीजल की कीमतें, जो रविवार को 83.88 रुपये प्रति लीटर थी, राज्य की राजधानी भोपाल में 83.84 रुपये प्रति लीटर पर आ गई।

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में फिर दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे, मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 86.30 रुपये, 87.69 रुपये, 92.86 रुपये और 88.82 रुपये प्रति लीटर पर हो गया है।

डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 76.48 रुपये, 80.08 रुपये, 83.30 रुपये और 81.71 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध बुधवार को बीते सत्र से 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 55.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 52.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

यह भी पढ़ें-पहली बार गेंहू में इल्ली, बुंदेलखंड की फसलों को चौपट कर रही है!

Exit mobile version