MP

BJP विधायक के बेटे की पोस्ट: सिस्टम फेल, हिन्दू-मुस्लिम में लगे रहे नेता

नरसिंहपुर (जोशहोश डेस्क) मोदी सरकार में पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल ने अपनी ही सरकार को जमकर घेरा है। नरसिंहपुर जिले में कोरोना के बिगड़ते हालात देख मोनू पटेल ने अपनी ही पार्टी को आड़े हाथ ले लिया है उन्होंने कहा कि पूरा ‘सिस्टम’ फेल हो चुका है। नेता हिन्दू-मुस्लिम के भेदभाव में ही लगे रहे और आज हालत इतनी ख़राब हो चुकी है, मोनू पटेल ने अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाई है। मोनू को उनकी पोस्ट पर काफी सराहना मिल रही है।

नरसिंहपुर जिले के हालात पर मोनू ने कहा कि नरसिंहपुर में भी हालात भयावह होते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन को इसकी कोई सुध ही नहीं है उन्होंने सवाल भी किया कि कोविड-19 भारी मंत्री कहां हैं? जबकि प्रहलाद पटेल के भाई व मोनू पटेल के पिता जालम सिंह खुद कोरोना संक्रमित हैं।

मोनू पटेल द्वारा की गई इन पोस्ट पर जमकर कमेंटबाजी हो रही है,

मोनू पटेल ने गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में हो रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और चोरी की घटनाओं पर भी आवाज़ उठाई है।

Back to top button