MP

BJP ने निकाला तो कार्यकर्ता ने वापस मांगे पार्टी फंड में जमा कराए 10 हजार

सोशल मीडिया पर भाजपा की ग्वालियर इकाई का दिलचस्प किस्सा वायरल

ग्वालियर (जोशहोश डेस्क) सोशल मीडिया पर भाजपा की ग्वालियर इकाई का दिलचस्प किस्सा वायरल हो रहा है। यहाँ नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद का टिकट न मिलने पर बागी हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से तो निकाल दिया लेकिन अब ये कार्यकर्ता पार्टी फंड में जमा कराए अपने 10-10 हजार रुपये वापस मांग रहे हैं।

लोकल मीडिया के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय चुनाव 2022 के ग्वालियर नगर निगम में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 24 कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया है। इन निष्कासित कार्यकर्ताओं में अमित सूरी का भी नाम है। अब अमित सूरी के नाम से सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल है जिसमे उसने ग्वालियर नगर महाअध्यक्ष कमल माखीजानी से अपने पार्षद पद के आवेदन के साथ पार्टी फण्ड में जमा कराये 10 हज़ार रुपये वापस मांगे हैं।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक अमित सूरी वार्ड 34 से टिकट मांग रहा था। अमित सूरी का कहना है कि उसने अपना बायोडाटा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी को दिया था और कमल मखीजानी के कहने पर बीजेपी के ग्वालियर के सह कोषाध्यक्ष बिरजू शिवहरे को खाते में ऑनलाईन ₹10000 ट्रांसफर किए थे। अब अमित सूरी ने इस रुपए के ट्रांसफर का ऑनलाइन स्क्रीनशॉट खींच कर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए बीजेपी पार्टी से अपने ₹10000 वापस मांगे है।

निष्कासित होने वालों में रामवीर सिंह तोमर, गार्डन राय, शेरू राय, विश्वनाथ राव सालुंके, पंजाब सिंह यादव, कम्मोद जादौन, संतोष भारती, बलवीर सिंह तोमर, अवधेश तोमर (छोटू), सत्येन्द्र गुर्जर, आशु श्रीवास, ज्योति अहिरवार, अजीत जैन, अभिषेक चौहान, अन्नू तोमर, अमित सूरी, मुकेश परिहार, कुलदीप निधार, जीतू घुरैया, भुवनेश्वर सोनू वाजपेयी, कौशल वाजपेयी, अनूप उदेनिया, मुकेश राठौर, सूरज लक्षकार, अरूण कुशवाह, जगदीश राय शामिल हैं।

Back to top button