MP

मंत्री उषा ठाकुर उतरी सड़कों पर, मास्क गले में टांगकर लोगों को दी वैक्सीनेशन की सलाह

देवास (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ़्तार दिनोंदिन तेज़ हो रही है। कोरोना के खात्मे के लिए मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर कभी बिना मास्क के एयरपोर्ट पर पूजा करती नज़र आती हैं तो कभी गाय के गोबर से बने कंडे से हवन करने की सलाह देती नज़र आती हैं। हाल ही में मंत्री जी ने स्वयं के प्रभार क्षेत्र देवास का दौरा किया और खुद माइक लेकर सड़कों पर कोरोना वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित किया। लेकिन फिर मंत्री जी बिना मास्क के नज़र आईं। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

एयरपोर्ट पर भी कर चुकीं हैं पूजा
मंत्री उषा ठाकुर ने 2 हफ्ते पहले इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर कोरोना के खात्मे के लिए मां अहिल्या की प्रतिमा के सामने विशेष पूजा की थी। इस दौरान उन्होंने मास्क भी नहीं पहना हुआ था। पूजन के दौरान एयरपोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सन्यास सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद था।

उषा ठाकुर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आती रही हैं। कुछ दिनों पहले जब उनके मास्क न लगाने पर सवाल पूछा गया था। तब मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि गमछा गले मे रखती हूं अगर कोई पास आये तो मुँह पर रख लेती हूं। मैं प्रतिदिन शंख बजाती हूं, काढ़ा पीती हूं, गाय के गोबर के कण्डे का हवन करती है। यह मेरी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।

आज भी मंत्री जब देवास में वैक्सीनेशन की सलाह दे रही थी, तब भी मास्क नदारद था। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए ज्यादा वैक्सीनेशन जरूरी है। इस दौरान उन्होंने सोनकच्छ के भौरांसा गांव में वैक्सीनेशन सेंटर पर डॉक्टर और नर्स उपलब्ध करवाने की बात भी कही। दरअसल, यहां वैक्सीनेशन करवाने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि अगर डरोगे तो मरोगे, डरना बिल्कुल भी नहीं है, हम को मिलकर लड़ना है।

बता दें, मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 50,942 सैंपल की जांच की गई। वहीं संक्रमण दर 25.3% दर्ज की गई।

Back to top button