MPNational

सीधी कांड पर बोले राहुल गांधी-लॉकअप में लोकतंत्र के चौथे स्‍तंभ का चीरहरण

पत्रकारों और कलाकारों की थाने में अर्धनग्न कर तस्वीर पर राहुल गांधी की तीखी प्रतिक्रिया।

नई दिल्ली/भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के सीधी जिले में पत्रकारों और कलाकारों को थाने में अर्धनग्न कर तस्वीर वायरल किए जाने का मामले में अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने इसे लॉकअप में लॉकअप में लोकतंत का चीरहरण करार दिया है। वही मामले पर बचकानी सफाई के बाद पुलिस और शिवराज सरकार को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह सीधी की घटना पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- लॉकअप में लोकतंत्र के चौथे स्‍तंभ का चीरहरण! या तो सरकार की गोद में बैठकर उनके गुणगान गाओ, या जेल के चक्कर काटो। ‘नए भारत’ की सरकार, सच से डरती है।

इधर थाने में पत्रकार, कैमरामैन और रंगकर्मियों के कपड़े उतरवाए जाने को लेकर TI मनोज सोनी ने बचकानी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया कि कोई अपने कपड़ों से फांसी ना लगा ले। मामले में जमकर किरकिरी होने के बाद सीधी थाना के प्रभारी और एक पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर को लाइन अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच एक सीनियर पुलिस अधिकारी को सौंपी गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी वायरल तस्वीरों को शर्मनाक करार देते हुए दोषियों पर कार्यवाही को नाकाफ़ी बताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए

यह घटना दो अप्रैल की बताई जा रही है जिसकी तस्वीरें गुरुवार को वायरल हुई थीं। तस्वीर में सीधी के स्थानीय डिजिटल पत्रकार कनिष्क तिवारी उनके सहयोगी और कुछ रंगकर्मी थाने में अर्धनग्न खड़े नजर आ रहे थे। स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ल ने कनिष्क तिवारी की पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद एक रंगकर्मी की गिरफ्तारी के विरोध में थाने पर प्रदर्शन के दौरान इन सभी लोगो को हिरासत में ले लिया गया था। कनिष्क तिवारी का कहना है कि स्थानीय भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल के खिलाफ खबरें लिखने के कारण उन्हें निशाना बनाया गया है।

कनिष्क ने मुताबिक पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को 18 घंटे थाने में रखा। थाने में बस कपड़े ही नहीं उतरवाये गए बल्कि परिसर में जुलूस भी निकाला गया। थाने से तस्वीरें विधायक और उनके बेटे को भी भेजी गईं। कनिष्क फ्रीलान्स पत्रकार हैं और बघेली में अपने यूट्यूब चैनल पर खबरें चलाते हैं। उनके चैनल के सवा लाख सब्सक्राइबर हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि ये लोग फर्जी आईडी से पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करते हैं।

Back to top button