भोपाल ADRM पर रेप केस दर्ज़, पीड़िता के पति का सनसनीखेज आरोप
एडीआरएम गौरव सिंह पर एक युवती ने नौकरी लगवाने और फिर ट्रांसफर कराने का झांसा दे रेप का लगाया आरोप।
Ashok Chaturvedi
नर्मदापुरम/भोपाल (जोशहोश डेस्क) भोपाल मंडल के अतिरिक्त मंडल प्रबंधक (एडीआरएम) गौरव सिंह बड़े विवाद में फंस गए हैं। उनके खिलाफ नर्मदापुरम में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। एडीआरएम पर एक युवती ने नौकरी लगवाने और फिर ट्रांसफर कराने का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है। इधर पीड़िता के पति ने भी पीड़िता और एडीआरएम पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
पीड़िता हरदा की रहने वाली है। पीड़िता के पिता रेलवेकर्मी थे। दो-ढ़ाई साल पहले उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मार्च 2021 में पीड़िता की अनुकंपा नौकरी लगी है। बताया जा रहा है कि इसी दौरान पीड़िता एडीआरएम गौरव सिंह के संपर्क में आई थी। पीड़िता का आरोप है कि एडीआरएम ने अनुकंपा नौकरी दिलाने के दौरान उसका शारीरिक शोषण किया। यह सिलसिला मार्च 2021 से चल रहा है।
बताया जा रहा है कि महिला शुक्रवार को पिपरिया पहुंची थी, यहाँ उसने अपने हाथ की नस काट आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने प्रारंभिक इलाज कराने के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा था। जब महिला पलिस ने वन स्टॉफ सेंटर जाकर पीड़िता के बयान लिए तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता के बयान के आधार पर एडीआरएम गौरव सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही पीड़िता की हरदा में शादी हुई है। शादी के बाद भी एडीआरएम पीड़िता पर मिलने के लिए दबाव बनाते रहे। पीड़िता के मुताबिक एडीआरएम भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन के पास सरकारी बंगले में उसे बुलाते थे और यहीं दुष्कर्म करते थे। एडीआरएम के संपर्क में होने के कारण पीड़िता का तबादला भोपाल से हरदा, फिर हरदा से भोपाल होने की बात सामने आ रही है।
दूसरी और पीड़िता के पति ने पीड़िता और एडीआरएम पर शादी को लेकर करीब 25 लाख रुपए ठगने की भी शिकायत की है। यह शिकायत आईजी नर्मदापुरम और हरदा एसपी से की गई है। पति के मुताबिक शादी के बाद भी पीड़िता एडीआरएम के लगातार संपर्क में थी। यहाँ तक कि कुछ दिन पहले सोने-चांदी के जेवर लेकर भोपाल आ गई थी। पति ने दोनों पर धोखा देकर शादी करने का आरोप भी लगाया है।