MP

बागेश्वर धाम में दूसरी मौत, इलाज़ कराने आई बच्ची की गई जान

मिर्गी की बीमारी से पीड़ित बच्ची को परिजन इलाज के लिए लाये थे बागेश्वर धाम

छतरपुर (जोशहोश डेस्क) बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का विवादों से नाता छूटता नज़र नहीं आ रहा। धीरेन्द्र शास्त्री के भाई का तमंचा लहराते एक दलित परिवार को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब बागेश्वर धाम में एक और मौत की खबर सामने आ रही है। रविवार को यहाँ 10 साल की एक बच्ची की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मिर्गी की बीमारी से पीड़ित इस बच्ची को परिजन इलाज के लिए बागेश्वर धाम लेकर आये थे। राजस्थान के बाड़मेर से ये परिवार 17 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचा था। बच्ची को उसके पिता बुधराम अपनी पत्नी मां धम्मू देवी के साथ बागेश्वर धाम लेकर पहुंचे थे।

परिवार के मुताबिक बच्ची को मिर्गी के दौरे आते थे। धाम के चमत्कार सुन परिवार ने बच्ची इलाज़ कराने पहुंचा था। शनिवार रात को बच्ची को मिर्गी के दौरे आए और रविवार दोपहर उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई।

बच्ची को बिगड़ती हालत को देख परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक़ बच्ची को बाबा ने बच्ची को भभूति भी दी, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो सका।

गौरतलब है कि इससे पहले बागेश्वर धाम में एक महिला की मौत भी हो चुकी है। फ़िरोज़ाबाद की नीलम देवी किडनी की बीमारी से परेशान होकर बाबा के दरबार में अर्जी लगाने पहुंची थी लेकिन अर्जी के लिए नंबर आने से पहले ही उनकी मौत हो गयी थी।

Back to top button