MP

शिवराज ने सफाईमित्रों के साथ मनाया बर्थडे, PM मोदी-कमलनाथ ने दी बधाई

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर मनाया मुख्यमंत्री शिवराज का 63 वां जन्मदिन।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने 63 वे जन्मदिन पर शनिवार को सफाईकर्मियों को सफाईमित्रों का नाम दिया। शिवराज ने सफाईमित्रों के साथ भोज किया और स्वच्छता सर्वेक्षण में शहरों की रेटिंग के आधार पर सफाईमित्रों को सम्मान निधि दिए जाने का ऐलान भी किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समेत कई विशिष्ठ जनों ने भी मुख्यमंत्री शिवराज को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

जन्मदिन के मौके पर सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास पर शिवराज को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर मुख्यमंत्री शिवराज का जन्मदिन मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मुुख्यमंत्री शिवराज को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने लिखा-विकासोन्मुखी नेतत्व, प्रशासनिक दक्षता और विनम्रता ही मुख्यमंत्री शिवराज को असंख्य लोगों के बीच लोकप्रिय बनाए हुए है-

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की-

जोखिम भत्ते का ऐलान

इधर मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में सफाईमित्रों को प्रतिमाह 150 रुपए जोखिम भत्ते का ऐलान भी किया। कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कि स्वच्छता सेवक हमारे नए भारत की नई पहचान हैं। हम सभी स्वच्छता सेवक भाई-बहनों का सम्मान एवं सहयोग करें, जिससे मध्य प्रदेश ही नहीं, देश को पूर्ण रूप से स्वच्छ-सुंदर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए इसे चिर स्थायी बनाया जा सके। शिवराज ने एक स्टार, तीन स्टार, पांच स्टार और सात स्टार प्राप्त करने वाले शहरों के सफाई कर्मचारियों को क्रमश: एक हजार, तीन हजार, पांच हजार और सात हजार रुपये का पुरस्कार दिए जाने का भी ऐलान किया।

Back to top button