MP

कोरोना कर्फ्यू: जानिए 17 मई के बाद किन जिलों में राहत? कहां आफत?

17 मई के बाद राज्य के कुछ जिलों में कोरोना कर्फ्यू से राहत मिल सकती है और शेष जिलों में सख्ती यथावत रहने की उम्मीद है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार पर थोड़ा अंकुश तो दिख रहा है लेकिन हालात अभी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं कहे जा सकते। इस बीच 17 मई के बाद राज्य के कुछ जिलों में कोरोना कर्फ्यू से राहत मिल सकती है और शेष जिलों में सख्ती यथावत रहने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को राज्य की जनता के नाम संदेश देंगे। इसमें 17 मई के बाद प्रदेश की स्थिति को लेकर वे निर्णय सुना सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश के 10 छोटे जिलों जिनमें संक्रमण दर पांच फीसदी से कम है वहां कोरोना कर्फ्यू में राहत मिल सकती है। राजधानी भोपाल समेत इंदौर जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

इन जिलों में राहत के आसार

प्रदेश के दस जिलों में अभी संक्रमण दर पांच फीसदी या इससे कम है। ऐसे में बुरहानपुर,खंडवा भिंड, गुना, छिंदवाडा, अशोकनगर। झाबुआ, अलीराजपुर बड़वानी और देवास में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि यहां कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रहेगा।

यहां कोई आसार नहीं

दूसरी ओर राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, दमोह,सीधी, बैतूल रीवा, उज्जैन और रतलाम में अब भी संक्रमण दर 10 से 25 फीसदी के बीच है। ऐसे में 17 मई के बाद यहां राहत के आसार नहीं हैं। भोपाल और रतलाम में तो संक्रमण दर 25 प्रतिशत है जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है।

Back to top button