National

चुनावी असर : असम की भाजपा सरकार ने पेट्रोल, डीजल और शराब के दाम घटाए

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) विधानसभा चुनावों के पहले असम सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की है। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5 रुपये की कमी की है। इसके साथ ही सरकार ने शराब पर लगने वाले शुल्क पर भी फैसला लिया है। सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के बाद शराब उत्पादों पर लगाए गए 25 प्रतिशत के अतिरिक्त टैक्स को वापस लेने का फैसला किया है।

ईंधन की नई कीमतें शुक्रवार आधी रात से प्रभावी होनी है। इसकी जानकारी असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को विधानसभा को दी। उन्होंने कहा कि –अब असम में गुजरात के बाद देश में पेट्रोल के सबसे कम दाम होंगे। उन्होंने कहा कि डीजल की कीमतें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाद सबसे कम होंगी।

असम में अभी 90 रुपये प्रति लीटर है पेट्रोल
वर्तमान में असम में पेट्रोल के दाम 90.41 रुपये प्रति लीटर हैं। 5 रुपये की कमी के साथ यह 85.41 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा, जो कि गुजरात के बाद सबसे कम होगा। गुजरात में पेट्रोल की कीमत 85.30 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत दाम घटाने के बाद 84.29 से घटकर 79.29 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी

असम में मार्च-अप्रैल में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। भाजपा ने 2016 में असम में सरकार बनाई थी।

मध्यप्रदेश में 96 रुपये प्रति लीटर है पेट्रोल

मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में (Petrol Diesel Price Bhopal) बढ़ोत्तरी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे की वृद्धि हुई और अब यह 96.08 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इंदौर और जबलपुर में भी पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि जारी है।

इंदौर में पेट्रोल राजधानी भोपाल से भी महंगा मिल रहा है। इंदौर में भी गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे का इजाफा हुआ और इसकी कीमत 96.16 रुपये प्रति लीटर हो गई है। गुरुवार को इंदौर में यह 95.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।

Back to top button