MP

मुझे मध्यप्रदेश के भविष्य की चिंता, सरकार से सवाल पूछना देशद्रोह कैसे- कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को प्रदेश के डिजिटिल मीडिया के प्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात रखी।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश के भविष्य की चिंता है। कमलनाथ ने भाजपा द्वारा उन पर एफआईआर दर्ज कराए जाने को लेकर कहा कि कोरोनाकाल के कुप्रबंधन से पूरे विश्व में देश की बदनामी हुई है और इस पर पर सवाल उठाना देशद्रोह कैसे हो गया?


कमलनाथ ने यह बात प्रदेश के डिजिटिल मीडिया के प्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद में कहीं। इस मौके पर उन्होंने कोरोना संकट, कृषि विधेयक, आर्थिक हालत, प्रदेश की राजनीति और कांग्रेस संगठन समेत अन्य मुद्दों पर खुलकर बात रखी सवालों के जवाब दिए। संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार कोरोना से मौतों के आंकड़े छिपा रही है। साथ ही पूरे प्रदेश में कोरोना माफिया सक्रिय है। ऐसे में डिजिटल पत्रकारों का दायित्व है कि प्रदेश के जिलों का सच सामने लाएं।

कमलनाथ ने यह भी कहा कि मुझे अपशब्द कहने से कोरोना का अंत नहीं होगा, न ही लोगों को इलाज और वैक्सीन उपलब्ध होगी। अगर कोरोना पर देश और प्रदेश की सरकार के कुप्रबंधन से देश की बदनामी हो रही है तो इसका जिम्मेदारी भी देश और प्रदेश की सरकार की है। इन हालात में अगर मैं यह कहता हूं कि देश बदनाम हो रहा है तो इसमें क्या गलत है? और कौन सा देशद्रोह है? जिसके लिए मुझ पर एफआईआर तक कराई जा रही है।

संवाद में कमलनाथ ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर किए जाने वाले इंतजामों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जो प्रबंध छह महीने पहले किए जाने थे वह नहीं किए गए जिसके कारण प्रदेश में बड़ा संख्या में मौतें हुई हैं। अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो पहले ही ऑक्सीजन और इंजेक्शन समेत अन्य दवाइयों का स्टाॅक बनाकर रखता।

कोरोना से मौतों के आंकडों पर कमलनाथ ने कहा कि सरकार कोरोना को लेकर हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल रही है।अब न सिर्फ मौतों को छिपाया जा रहा है बल्कि मृतकों के परिजन मृत्यु प्रमाण पत्र तक के लिए भटक रहे हैं। ऐसे में उन्हें जो सरकार की तरफ से मदद दी जानी चाहिए वो कैसे मिलेगी यह बड़ा सवाल है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हर पीड़ित परिवार के साथ है और उन्हें उनका हक दिलाकर रहेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर कमलनाथ ने कहा कि अब कलाकारी और घोषणाओं की राजनीति नहीं चलेगी। प्रदेश की जनता और खासकर युवा समझदार हो चुका है। पूरे प्रदेश में शिवराज सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। सरकार से जो अपेक्षाएं दी वह पूरा करने में सरकार विफल रही है।अब अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए सरकार पर सवाल उठाने वालों पर केस दर्ज कर रही है।

कमलनाथ ने कहा कि देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट होने की कगार पर है। प्रदेश में छोटे स्तर के काम धंधे बर्बाद हो चुके हैं। लोगों के सामने खाने-कमाने का संकट है। बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि कोरोना तो एक दिन खत्म होगा ही लेकिन प्रदेश की आर्थिक स्थिति कैसे सुधरेगी? युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा? काम-धंधे पटरी पर कैसे आएंगे? ऐसे में मुझे प्रदेश के भविष्य और युवाओं की चिंता है।

प्रदेश की सियासत को लेकर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने वे हर जिले में प्रभारी नियुक्त करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विन्ध्य जैसे इलाकों में जहां कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा था। वहां नए सिरे से संगठन को खड़ा किया जाएगा। जिसमें युवाओं और जनाधार वाले नेताओं को महत्व दिया जाएगा। वहीं लगभग 60 विधानसभा सीटें जिन पर पार्टी लगातार हार रही है उसके लिए अलग से रणनीति बनाई जा रही है।

Back to top button