MP

MP : अंतिम संस्कार हुआ 84 शवों का, सरकार बता रही सिर्फ 4, आखिर क्या है सच्चाई

भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। भोपाल में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन सरकारी आंकड़े और श्मशान के आंकड़े दोनों ही अलग-अलग बातें बता रहे हैं। सरकारी आंकड़ों की मानें तो भोपाल में कल सिर्फ 4 मौतें लिखी गईं लेकिन शहर में 84 अंतिम संस्कार हुए हैं।

मंगलवार को भदभदा, सुभाषनगर विश्राम घाट और झदा कब्रिस्तान पर 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ। भदभदा पर हालात ऐसे हैं कि जगह कम पड़ गई तो 30 नए चिता स्थल बनाना शुरू कर दिए हैं, जबकि 30 चार दिन पहले ही बने हैं।

भोपाल में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को भदभदा, सुभाषनगर विश्राम घाट और झदा कब्रिस्तान पर 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ। भदभदा पर हालात ऐसे हैं कि जगह कम पड़ गई तो 30 नए चिता स्थल बनाना शुरू कर दिए हैं, जबकि 30 चार दिन पहले ही बने हैं।

छोला विश्रामघाट से मिली जानकारी के मुताबिक, कम से कम 100 ट्रक लकड़ी का उपयोग हुआ होगा। कब्रिस्तान कमेटी का कहना है कि कब्र खोदने वाले तक कम पड़ गए थे। 5 दिन में 3,500 शवों को दफनाया गया था।

बता दें, प्रदेश में मंगलवार काे 8,998 नए संक्रमित मिले। यह पूरे काेराेनाकाल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 40 काेविड मरीजाें की माैत भी हुई। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2,509 मरीज, 4,888 एक्टिव केस और संक्रमण दर 2.1 फीसदी बढ़ चुकी है। वहीं, भाेपाल में 1,497 मरीज मिले और 84 शवाें का काेविड प्राेटाेकाॅल के तहत अंतिम संस्कार हुआ। इनमें 64 भाेपाल के हैं।

Back to top button