MP

7 मई तक मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगा टोटल लॉकडाउन

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए सरकार लॉकडाउन का सहारा ले रही है। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर बुधवार को आपदा प्रबंधन समितियों की बैठक ली गई थी। इन बैठकों में प्रदेश के कुछ जिलों में टोटल लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ा दिया गया है।

प्रदेश के नीमच, होशंगाबाद और देवास जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है। यह सख्ती 7 मई तक लागू रहेगी। होशंगाबाद में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके साथ नीमच और देवास में 7 मई तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां जरूरी सामानों की भी अनुमति नहीं दी गई है। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर कोरोना कर्फ्यू और टोटल लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है।

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1837 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1836, ग्वालियर में 1198 एवं जबलपुर में 799 नये मरीज मिले। प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1837 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1836, ग्वालियर में 1198 एवं जबलपुर में 799 नये मरीज मिले।

Back to top button