MP

कलेक्टर को तमाचा मार दिया जाए तो साल दो साल चल जाती थी नेतागिरी

भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा का वीडियो वायरल, कलेक्टर को तमाचा मार कर सियासत चमकाने का मंत्र बता रहे सांसद।

रीवा (जोशहोश डेस्क) रीवा के भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद जर्नादन मिश्रा सियासत के गुर बताते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सांसद कलेक्टर को तमाचा मार कर सियासत चमकाने जैसा मंत्र भी बता रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने वायरल वीडियो में सांसद की भाषा पर सवाल उठाए हैं।

वायरल वीडियो में सांसद जर्नादन मिश्रा कहते नजर आ रहे हैं कि हम यह मानते थे कि कलेक्टर को एक थप्पड़ मार दो तो साल भर की नेतागीरी चल जाती थी। हम ताकते रहते थे और मौक़ा भी मिल जाता था। वीडियो किसी कार्यक्रम का नज़र आ रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर जर्नादन मिश्रा की भाषा पर सवाल उठाया है-

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1514205451252305922?s=20&t=y7b14dqni8XC1IlujWGcFg

सांसद जनार्दन मिश्रा इससे पहले भी अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। रीवा के नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव को जिंदा गाड़ने की धमकी देते हुए भी सांसद जनार्दन मिश्रा का वीडियो वायरल हो चुका है। इस वीडियो में एक कार्यक्रम के दौरान जनार्दन मिश्रा ने कहा था कि जब निगम आयुक्त सभाजीत यादव आपके पास आए और पैसे मांगे तो मुझे बुलाना। मैं आऊंगा और एक गड्ढा खोदकर उसे (सभाजीत यादव) जिंदा गाड़ दूंगा। साल 2019 में उन्होंने एक और विवादित बयान दिया था। तब उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस या पुलिस किसानों से वसूली करने आएगा, तो उसका हाथ तोड़ देंगे। उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार देंगे।

Back to top button