Politics

ग्वालियर एलिवेटेड रोड: भूमिपूजन से पहले ही 41 करोड़ का ‘घोटाला’ वायरल

सुर्खियों में भाजपा के विज्ञापनों में दो परियोजनाओं की अलग-अलग लागत, कांग्रेस ने किया कटाक्ष

ग्वालियर (जोशहोश डेस्क) केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री की मौजूदगी में आज ग्वालियर को सात नई सड़क परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। करीब 222 किलोमीटर लंबी इन सात परियोजनाओं का अनुमानित बजट 1128 करोड़ बताया जा रहा है।

वहीं इन सात परियोजनाओं में से दो परियोजनाओं को लेकर एक अखबार में भाजपा द्वारा दिए गए विज्ञापनों की लागत अलग-अलग बताए जाना सुर्खियों में है। एक विज्ञापन में जहां एलिवेटेड रोड की लागत 406 करोड़ बताई गई है वहीं दूसरे विज्ञापन में एलिवेटेट रोड की लागत 447 करोड़ बताई गई। यही नहीं दोनों विज्ञापनों में रोड की लंबाई भी अलग-अलग बताई गई है।

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रमुख केके मिश्रा ने दोनों विज्ञापनों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि- दो विज्ञापनों में एलिवेटेड रोड की लागत में 41 करोड़ का अंतर, आईएसबीटी की लागत में 4 करोड़ का अंतर! अंदाज़ा लगा लीजिये कि भाजपा की ये कोरी आंकड़े बाज़ी है जिसका ज़मीनी विकास से कोई लेना देना नही!

यही नहीं दोनों विज्ञापनों में नए बनने वाले अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की लागत भी अलग-अलग बताई गई है। दोनों विज्ञापनों मे जो लागत बताई गई है उसमें भी करीब चार करोड़ का अंतर है। दोनों विज्ञापन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्रियों के नाम प्रमुखता से दिख रहे हैं।

सात सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन 15 सितम्बर को ग्वालियर के केंद्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर ग्वालियर में होना है। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित राज्य सरकार के एक दर्जन मंत्री मौजूद रहेंगे।

Back to top button