MP

#JusticeForSupriya: टॉप ट्रेंड में MP की बेटी की रहस्यमय मौत?

ढाई महीने पहले रहस्यमय परिस्थिति मे हुई सुप्रिया को मौत को लेकर पुलिस अब भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) ट्विटर पर गुरुवार सुबह से ही हैशटेग जस्टिस फाॅर सुप्रिया टाॅप ट्रेंड में है। मध्यप्रदेश की बेटी सुप्रिया तिवारी की गुजरात से लौटते वक्त संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। ढाई महीने पहले रहस्यमय परिस्थिति मे हुई सुप्रिया को मौत को लेकर पुलिस अब भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। अब सोशल मीडिया पर उसे इंसाफ दिलाने का अभियान चल रहा है। सुप्रिया को न्याय के लिए 30 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं।

सुप्रिया तिवारी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। 22 साल की सुप्रिया भोपाल में पीएससी की तैयारी कर रही थी। वह गुजरात के कच्छ में अपनी दीदी के घर गई हुई थी। यहाँ से भोपाल वापसी के लिए 2 मार्च को सुप्रिया तिवारी कच्छ से बस द्वारा अहमदाबाद पहुंची थी। जहां वह कालूपुर रेलवे स्टेशन से भोपाल जाने के लिए सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी-2 बी -1 में सवार हुई। यही सफर उसकी ज़िंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ।

सुप्रिया की बहन के मुताबिक ने 2 मार्च की शाम 7 बजे दोनों की फोन पर बात हुई थी। इसके बाद रात के करीब 10 बजे उन्होंने एक बार फिर सुप्रिया को फोन किया। तब सुप्रिया का फोन बिजी था। कुछ देर बाद किसी ने सुप्रिया की बहन को फोन कर बताया कि वह अपनी सीट से गायब है। कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि सुप्रिया टॉयलेट गई थी और काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटी। चलती ट्रेन से लापता होने के दूसरे दिन सुप्रिया का शव गुजरात के गोधरा और दाहोद के बीच एक रेलवे ओवर ब्रिज के पास मिला था।

सुप्रिया तिवारी की मौत अब भी रहस्य बनी हुई है। सुप्रिया के परिजनों ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए विधायक, सांसद और यहां तक की गृहमंत्री अमित शाह तक के पास गुहार लगाई है, लेकिन सब बेनतीजा रहा। सुप्रिया की बहन ने अब फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख अपनी बहन की मौत की जांच की मांग की है।

वहीं आज ट्विटर पर #JusticeForSupriya टॉप ट्रेंड में है। सुप्रिया के दोस्त और रिश्तेदार सोशल मीडिया पर मुहिम से पुलिस की नाकामी को सामने ला रहे हैं। कुछ लोग पूरे मामले के सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं।

Back to top button