MP

SkaterGirl: नेटफ्लिक्स ने चुराई पन्ना की आदिवासी बेटी आशा गोंड की कहानी?

पन्ना जिले की आदिवासी किशोरी आशा गोंड कहना है कि नेटफ्लिक्स की सीरीज 'स्केटर गर्ल' उसके जीवन पर आधारित है।

पन्ना (जोशहोश डेस्क) नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘स्केटर गर्ल’ इन दिनों सुर्खियों में है। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की आदिवासी किशोरी आशा गोंड कहना है कि नेटफ्लिक्स की यह सीरीज उसके जीवन पर आधारित है। आशा के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने न तो उसे क्रेडिट दिया है और न ही फिल्म के लिए उससे इजाजत ली गई।

नेटफिक्स की वेब सीरीज ‘स्केटर गर्ल’ की कहानी एक आदिवासी लड़की पर आधारित है जो अपने संघर्ष और लगन से स्केटिंग में सफलता हासिल कर अपने गाँव तक का कायाकल्प कर देती है। वेब सीरीज की निर्देशक मंजरी माकीजानी हैं और इसकी सहायक लेखिका मंजरी की बहन वनाति माकीजानी हैं।

कहा जा रहा है कि यह कहानी पन्ना जिले के जनवार गांव की आदिवासी बालिका आशा गोंड के जीवन से प्रेरित है। आशा गोंड का कहना है कि वेब सीरीज का ट्रेलर देखकर वे हैरान रह गई थीं क्योंकि यह पूरी तरह उनकी कहानी पर आधारित था। वेब सीरीज देखने के बाद आशा ने इसके मेकर्स को नाराजगी भरा पत्र भी लिखा कि जिसमेंआशा ने सवाल किया कि वेब सीरीज के लिए उसे क्रेडिट क्यों नहीं दिया गया।

पूरा मामला सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी वेब सीरीज के लिए आशा को क्रेडिट और धनराशि दिए जाने की मांग की जा रही है-

https://twitter.com/HansrajMeena/status/1413509974278381571?s=20
https://twitter.com/TribalArmy/status/1413750321642233856?s=20

वेब सीरीज में आशा के पात्र का नाम भी प्रेरणा ही है। ठेठ आदिवासी गांव की आशा 2018 में उस समय चर्चा में आई थी जब उसने चीन में आयोजित एशियाई स्केटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। आशा की सफलता ने गांव के अन्य बच्चों को भी स्केटिंग के लिए प्रेरित किया।

नतीजा यह रहा कि विशाखापट्टनम में साल 2019 में आयोजित राष्टीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में आदिवासी गांव जनवार के एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन बच्चों ने न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि दो गोल्ड समेत पांच मेडल भी जीते। अब जनवार गाँव की पहचान ही स्केटिंग से होती है।

आशा की सफलता में एक विदेशी महिला का योगदान सबसे अहम था। यह महिला जर्मनी की उलरिके रेनहार्ट थीं जो साल 2015 में भारत भ्रमण के दौरान जनवार पहुंची थीं। यहां उन्होंने गांव के बच्चों को उनकी प्रतिभा को देखते हुए स्केटिंग के लिए प्रोस्साहित किया जिसमें उनके पति ने भी भरपूर साथ दिया।

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में भी जेसिका के रूप में कमोबेश ऐसा ही एक पात्र दिखाया गया है। वेब सीरीज में आशा जैसा किरदार रचेल संचिता गुप्ता ने निभाया है। वहीं रेनहार्ट के किरदार में एमी माघेरा दिखाई दे रही हैं। आशा के आरोपों के बाद वेब सीरीज विवादों में आ गई है।

Back to top button