Politics

MP चुनाव: सीधी में PM मोदी की जनसभा, ग्वालियर-भोपाल में गरजेंगे खड़गे

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब शबाब पर प्रचार, दोनों पार्टी के दिग्गज लगा रहे दम

भोपाल/ ग्वालियर (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब शबाब पर है। मंगलवार को एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा भी प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दोपहर वे दोपहर डेढ़ बजे सीधी में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका इस साल प्रदेश में यह 13 वा दौरा है। मतदान की तिथि यानी 17 नवम्बर तक पीएम मोदी मध्यप्रदेश में 10 जनसभाएं और एक रोड शो भी करेंगे। सीधी में भाजपा ने सांसद रीति पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी के ही पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ला ने यहाँ निर्दलीय ताल ठोंककर पार्टी की परेशानी बढ़ा रखी है।

इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। दोपहर में वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में सभा करेंगे। इसके बाद शाम को भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र के 12 नंबर मल्टी ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं। खड़गे दोपहर 2 बजे दिल्ली से विशेष विमान से यहां पहुंचेंगे। यहां 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में ग्वालियर पूर्व के थाटीपुर दशहरा मैदान में जनसभा करेंगे। सभा में कांग्रेस के सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मंगलवार को मालवा-निमाड़ में जीत का मंत्र देंगे। वे खरगोन जिले के बड़वाह में जनसभा करने के बाद बडवाह से रथ से कतरगांव पहुंचकर डेढ़ बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद महेश्वर विधानसभा के मंडलेश्वर में रथसभा करने के पश्चात इंदौर जिले की महू विधानसभा के मेन पहुंचेंगे। यहाँ जनसभा को संबोधित करने के बाद वे राऊ विधानसभा में रथसभा को संबोधित करेंगे।

Back to top button