National

नीति आयोग की आशंका: सितंबर में रोज 4 लाख कोरोना केस, 2 लाख ICU बेड जरूरी

नीति आयोग ने आशंका जताई है कि सितंबर में रोजाना 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस आ सकते हैं।

नई दिल्‍ली (जोशहोश डेस्क) भारत में कोरोना महामारी एक बार फिर विकराल रूप लेकर कहर ढा सकती है। नीति आयोग ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की है। नीति आयोग ने आशंका जताई है कि सितंबर में रोजाना 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस आ सकते हैं। नीति आयोग ने इस परिस्थिति के लिए 2 लाख ICU बेड तैयार रखे जाने की सलाह दी है।

द इंडियन एक्‍सप्रेस की ए‍क रिपोर्ट के अनुसार, नीति आयोग ने कहा है कि देश में कोरोना के हर 100 नए प्रभवितों में से 23 को अस्‍पताल में भर्ती कराने की व्‍यवस्‍‍था करनी पड़ सकती है। ऐसे में पहले से ही दो लाख आईसीयू बैड, 1.2 लाख वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड, 7 लाख ऑक्सीजन वाले बेड और 10 लाख कोविड आइसोलेशन केयर बेड होने चाहिए।

इससे पहले भी नीति आयोग ने सितंबर 2020 में भी कोरोना की दूसरी लहर का अनुमान लगाया था। तब नीति आयोग ने 100 संक्रमितों में से गंभीर कोविड लक्षणों वाले लगभग 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता बताई गई थी लेकिन इस बार अनुमान पिछली बार से अधिक है।

अगर ताज़ा हालातों की बात की जाये तो भारत में लगातार 56 दिनों से 50,000 से मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के कुल 30,948 नए मामले सामने आए थे और 403 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई थी। इसके साथ ही देश में अब कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 34 हजार 367 हो गई है।

यह राहत भी

राहत की बात यह है कि भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 97.57% हो गई है। जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,16,36,469 है। पिछले 58 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 2.0 प्रतिशत है। .

Back to top button