National

पश्चिम बंगाल चुनाव: हिंसक झड़प में चार की मौत, CISF पर फायरिंग का आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान हिंसक झड़प के बाद फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई।

कोलकाता (जोशहोश डेस्क ) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान हिंसक झड़प के बाद फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोग टीएमसी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। फायरिंग कूचबिहार में हुई। CISF पर गोली चलाने का आरोप है।

चार लोगों की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण है। यह इलाका टीमएसी के वर्चस्व वाला माना जाता है। मतदान क दौरान भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झडप के बाद गोली चली। हालांकि बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद हिंसा होने से चुनाव आयोग पर सवाल उठ रह हैं।

कूच बिहार के सितलकुची में फायरिंग में चार मौतों के बाद शनिवार को हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या पांच हो गई। इससे पहले मतदान क लिए लाइन में लगे एक युवक को गोली मार दी गई थी। मारा गया युवक भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है। वहीं गोली मारने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर है।

चौथे चरण में 44 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें हावड़ा की 9, दक्षिण 24 परगना की 11, अलीपुरद्वार की 5, कूच बिहार की 9 और हुगली की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है।

Back to top button