National

लाइव टेलीकास्ट में अंजना ओम कश्यप को दिखाया बाहर का रास्ता, हो रहीं ट्रोल

संयुक्त राष्ट्र में प्रथम सचिव स्नेहा दुबे का साक्षात्कार करने पहुंची अंजना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का लाइव कवरेज कर रहीं आज तक न्यूज चैनल की स्टार एंकर अंजना ओम कश्यप सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गई हैं। संयुक्त राष्ट्र में प्रथम सचिव स्नेहा दुबे का साक्षात्कार करने पहुंची अंजना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है और यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने के साथ ही गोदी मीडिया पर भी भड़ास निकाल रहे हैं।

दरअसल न्यूज चैनल आज तक की स्टार एंकर अंजना ओम कश्यप संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रथम सचिव स्नेहा दुबे से बात करने पहुंची थीं लेकिन स्नेहा दुबे ने अंजना से न सिर्फ बात करने से इंकार किया बल्कि अंजना ओम कश्यप को आदर के साथ बाहर का रास्ता भी दिखा दिया।

पूरे वाकए का वीडियो वायरल होने के बाद अंजना सोशल मीडिया के निशाने पर आ गईं। रविवार सुबह से ही हैशटैग अंजनाओमकश्यप (#AnjanaOmKashyap) टॉप ट्रेंडिंग में है-

https://twitter.com/imAmanDubey/status/1441819791652626434?s=20

एक दिन पहले अंजना उस समय भी चर्चा में थी जब वे अमेरिकी अखबारों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का कवरेज तलाश रही थीं और उन्हें अखबार में दौरे का कोई कवरेज नहीं दिखा था-

https://twitter.com/ActivistVed/status/1441636550983311365?s=20

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सलाना सत्र में प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने कश्मीर को लेकर पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को तीखा जवाब दिया था। स्नेहा दुबे की सधे और तीखे भाषण की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। स्नेहा दुबे 2012 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस ऑफिसर हैं। स्नेहा ने अपनी स्कूली पढ़ाई गोवा में की है बाद में उन्होंने पुणे और फिर जेएनयू से इंटरनेशनल स्टडीज में एफफिल की डिग्री हासिल की है। साल 2011 में स्नेहा ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर ली थी।

Back to top button