National

अनुपम खेर ने लिखा- आएगा तो मोदी ही, यूजर्स बोले- जाहिल और बेशर्म हो तुम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में की गई एक राजनीतिक टिप्पणी के लिए फिल्म अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कोरानाकाल के हाहाकार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वर्ल्ड मीडिया में भी प्रधानमंत्री की आलोचनाएं हो रही हैं। संकट के ऐसे दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में की गई एक राजनीतिक टिप्पणी के लिए फिल्म अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल पत्रकार शेखर गुप्ता ने एक ट्वीट किया था – मैं साठ दशक में पैदा हुआ। तमाम संकटों को देखा है जिसमें तीन युद्ध, खाद्यान्न संकट आदि शामिल हैं। लेकिन ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी आजादी के बाद का यह सबसे बड़ा संकट है लेकिन सरकार को इतना निष्क्रिय कभी नहीं देखा। कोई कंट्रोल रूम नहीं कोई जिम्मेदार नहीं।

इस पर अनुपम खेर ने जवाब लिखा कि आदरणीय शेखर गुप्ता जी, ये कुछ ज़्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। करोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना ज़रूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है। वैसे घबराइए मत।आएगा तो मोदी ही। जय हो।

इस ट्वीट के बाद अनुपम खेर यूजर्स के निशाने पर आ गए। कई पत्रकारों ने भी अनुपम खेर पर तीखे कमेंट किए-

वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने भी अनुपम खेर को खरी खरी सुनाई-

फिल्म मेकर और पूर्व पत्रकार विनोद कापरी ने तो एक वीडियो ट्वीट कर अनुपम खेर को चुनौती दी कि इनक सामने कह कर दिखाएं आएगा तो मोदी ही-

मध्यप्रदेश के पत्रकार मनीष दीक्षित ने अनुपम खेर को परफेक्ट अंधभक्त की संज्ञा दी-

https://twitter.com/sanjiiv_singh/status/1386349052636196864?s=20

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा प्रशंसक मना जाता है। कई मौकों पर वे सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर चुके हैं। अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर भी भाजपा की सांसद हैं।

Back to top button