National

एक साल बाद क्यों ट्रैंड कर रहा तब्लीगी जमात!

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेले में आज दूसरे शाही स्नान में शामिल होने हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। गंगा स्नान के लिए पहुंची हजारों की भीड़ की तस्वीरें जब सोशल मीडिया में आईं तो इस पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गईं। इस भीड़ को देख कर लोग ट्विटर पर पूछ रहे हैं कि क्या सिर्फ तब्लीगी जमात से कोरोना फैलता है?

शाही स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के बीच कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों की भी धज्जियां उड़ते दिखीं। भीड़ की वजह से जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, वहीं लोग मास्क भी लगाए नहीं दिख रहे हैं। इस पर पत्रकार रोहिनी सिंह ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि – पूरे देश और मीडिया को तब्लीगी जमात से माफी मांगनी चाहिए।

वहीं आहिल नाम के एक यूजर ने लिखा कि – दो गज की दूरी यहां लागू नहीं होती है क्योंकि यह तब्लीगी जमात नहीं है।

पत्रकार पंकज झा ने कुंभ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि – आस्था की डुबकी के नाम पर सब जायज़ है

बता दें कि पिछले साल दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के कार्यक्रम को कोरोना वायरस के फैलाने वाला कलस्टर बताया गया था। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में केस दर्ज किए गए थे। इस मामले में बॉम्बे कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली के मरकज में आए विदेशी लोगों के खिलाफ मीडिया में प्रोपेगेंडा चला था। तब कोर्ट ने तबलीगी जमात में शामिल लोगों के खिलाफ दायर एफआईआर को खारिज कर दिया था।

हालांकि उत्तराखंड ने कुंभ मेले में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों के लिए कुछ नियम बनाए हैं। जैसे कुंभ में शामिल होने के लिए आने वालें लोगों को 72 घंटे पहले पहले अपनी कोरोना संक्रमण की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी होगा। मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। लेकिन जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें लोगों के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आ रहा है और भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा है।

Back to top button