National

भारत की सीमा में घुसा चीन, बसाया गांव!

ताजा सैटलाइट इमेज एक नवंबर 2020 की है जिसमें चीन का गांव दिख रहा है। इससे एक साल के पहले की तस्वीर में यह गांव नजर नहीं आ रहा है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) सीमा विवाद के बीच चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश की सीमा के अंदर गांव बसा लिया है। इस गांव में चीन ने लगभग 101 घर भी बनाए हैं। यह गांव अरुणाचल प्रदेश की वास्तविक भारतीय सीमा के 4.5 किलोमीटर अंदर बनाया गया है। यह गांव अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले के त्सारी गांव में बसाया गया है।

टीवी चैनल एनडीटीवी की खबर के अनुसार ऊपरी सुबनसिरी जिला भारत और चीन के बीच लंबे समय से विवाद का केंद्र रहा है। इसको लेकर सशस्त्र संघर्ष भी हो चुका है। चीन ने इस गांव का ऐसे समय पर निर्माण किया है, जब पश्चिम सेक्टर में भारत और चीन की सेनाओं के बीच विवाद चल रहा है।

अरुणाचल प्रदेश के सांसद ने एक साल पहले ही दी थी चेतावनी

ताजा सैटलाइट इमेज एक नवंबर 2020 की है जिसमें चीन का गांव दिख रहा है। इससे एक साल के पहले की तस्वीर में यह गांव नजर नहीं आ रहा है। माना जा रहा है कि इस गांव का निर्माण हाल ही में हुआ है। नवंबर 2020 में बीजेपी के अरुणाचल प्रदेश के सांसद तापिर गावो ने लोकसभा को चेतावनी दी थी कि उनके राज्य में चीन की घुसपैठ बढ़ रही है। उन्होंने तब ऊपरी सुबनसिरी जिले का उल्लेख किया था। गावो ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि चीन का निर्माण अभी भी जारी है। यदि आप देखेंगे तो चीन सुबनसिरी जिले में 60 से 70 किमी अंदर घुस गया है।

यह भी पढ़ें : जून के बाद भारत में कोरोना के सबसे कम मामले!

तस्वीरों से साफ है कि चीनी गांव के पास भारत की कोई भी सड़क नहीं है न ही कोई आधारभूत ढांचा वहां है।

टीवी चैनल एनडीटीवी ने सेटेलाइट की तस्वीरें विदेश मंत्रालय को भेजी थीं और डिटेल में सवाल भी पूछे थे, जिसपर विदेश मंत्रालय ने इन तस्वीरों को सीधे तौर पर खारिज नहीं किया था और जवाब दिया है कि – हमें चीन की ओर से भारत के सीमाई इलाकों में निर्माण गतिविधियां तेज करने की खबरें मिली हैं।

Back to top button