Sports

IndvsEng : वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, जानें किसका पलड़ा भारी!

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मैच आज होगा। यह डे-नाइट वनडे दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। भारत ने घर में इंग्लैंड से 48 वनडे खेले हैं, जिसमें से 31 मैच में जीत दर्ज की है। वहीं 16 वनडे में हार मिली और 1 मैच टाई रहा।

2019 वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह पहली बार होगा जब भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होगी। पिछली बार दोनों टीमें वर्ल्ड कर में ही सामने आई थीं। तब इंग्लैंड ने 31 रनों से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों को बीच खेले गए पिछले 5 वनडे मैच की बात करें तो उसमें से भारत को 4 बार हार का सामना करना पड़ा है।

मैदान में दिखेगी रोहित-धवन की जोड़ी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह साफ कर दिया है कि मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करेंगे। शिखर धवन ने वर्ल्ड कप के बाद से 9 वनडे खेले हैं। जिसमें उन्होंने 7 पारियों में 46.85 की औसत से 328 रन बनाए हैं।

  • इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर/क्रुणाल पंड्या, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और युजवेंद्र चहल।
  • इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, ओएन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, सैम करन, मोइन अली, आदिल राशिद, मार्क वुड और रीस टॉपले।
Back to top button