National

योगी में व्यस्त रहे मोदी-शाह और बंगाल में हो गया बड़ा खेला!

बंगाल में भाजपा के बड़े चेहरे मुकुल राॅय मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से मिलने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि मुकुल राॅय की घर वापसी हो रही है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) उत्तर प्रदेश की राजनीतिक सुर्खियों के बीच पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर आ रही है। मुकुल राॅय की तृणमूल कांग्रेस में घर वापसी हो रही है। बताया जा रहा है कि मुकुल राॅय मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से मिलने पहुंचे हैं और आज ही वे भाजपा का दामन छोड़ फिर दीदी के साथ होने वाले हैं।

इधर दिल्ली में यूपी की सियासत सुर्खियों में थी क्योंकि प्रधानमंतरी नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इससे पहले गुरुवार को आदित्यनाथ गृहमंत्री अमित शाह से भी मिले थे।

सियासत के दांव पेंच के बीच पश्चिम बंगाल में ममता बैनर्जी ने भाजपा को फिर बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली। बंगाल में भाजपा के बड़े चेहरे मुकुल राॅय मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से मिलने पहुंचे हैं। आज टीएमसी की सांगठनिक बैठक है। बैठक में सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में मुकुल रॉय की पार्टी में वापसी होने की बात कही जा रही है।

विधानसभा में करारी हार के बाद भाजपा के नेताओं की टीएमसी में वापसी की खबरें पहले ही आ रही थीं। वहीं मुकुल राॅय के बेटे ने भी उनके घर वापसी के संकेत दिए थे। टीएमसी के नेताओं ने भी कमोबेश इस खबर की पुष्टि कर दी है।

बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के साथ पार्टी की दूरियां काफी बढ़ चुकी है। मुकुल रॉय पिछले दिनों कोलकाता में हुई बीजेपी की मीटिंग में भी नहीं पहुंचे थे। इसके अलावा ममता बैनर्जी के भतीजे अभिषेक भी मुकुल रॉय की पत्नी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इन दो घटनाओं के बाद से इस बात के कयास लग रहे हैं कि मुकुल रॉय बीजेपी छोड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि मुकुल रॉय टीएमसी छोड़ने वाले सबसे पहले नेता थे। साल 2017 में वे टीएमसी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने बड़ी संख्या में टीएमसी के नेताओं को बीजेपी जॉइन कराई थी। हालांकि इसके बाद भी टीएमसी ने विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की थी।

Back to top button