Budget 2021: बहीखाते की बजाय स्वदेशी टैबलेट के जरिए हो रहा बजट पेश

कोरोना महामारी के संकट के बाद केंद्र सरकार का यह पहला बजट है। लोकसभा में इस समय वित्तमंत्री का बजट भाषण जारी है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अगले वित्त वर्ष 2021-22 का केंद्रीय बजट (Budget 2021) लोकसभा के पटल पर प्रस्तुत किया। निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लगातार तीसरी बार आम बजट पेश किया है। कोरोना महामारी के संकट के बाद केंद्र सरकार का यह पहला बजट है। लोकसभा में इस समय वित्तमंत्री का बजट भाषण जारी है।


संसद में देश का आम बजट (Budget 2021) सोमवार एक फरवरी को सुबह पेश किया जा रहा है। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) वित्त मंत्रालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद दोनों राष्ट्रपति भवन गए और वहां राष्ट्रपति से बजट पेश करने की अनुमति ली। फिर संसद भवन में कैबिनेट की बैठक में बजट को पेश करने की मंजूरी दी गई। इस बार वित्त मंत्री बहीखाते की बजाय स्वदेशी टैबलेट के जरिए बजट पेश करेंगी। वहीं वित्त मंत्रालय ने एक एप लॉन्च की है जिसके जरिए देशवासी और संसद के सदस्य बजट दस्तावेजों को देख सकते हैं। संसद में बजट पेश करत हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट मुश्किल हालात में तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली कांग्रेस ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के लिए किया प्रस्ताव पारित

Exit mobile version