National

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे धंसा, 5 दिन में ही धराशायी हुआ विकास

लोकार्पण के 5 वे दिन ही पहली बारिश में ही एक्सप्रेस-वे के धंस जाने पर अब सोशल मीडिया पर में तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

जालौन (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को धूम-धाम से लोकार्पण किया था वह पहली बारिश में धंस गया। बुधवार रात हुई बारिश के बाद जालौन के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की एक लेन का हिस्सा धंस गया, जिससे कई वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए। लोकार्पण के 5 वे दिन ही पहली बारिश में ही एक्सप्रेस-वे के धंस जाने पर अब सोशल मीडिया पर में तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

बीते 16 जुलाई को प्रचार-प्रसार के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था लेकिन महज पांच दिन में ही इसकी गुणवत्ता की कलई खुल गई और वाहन क्षतिग्रस्त भी हो गए।

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्सप्रेस-वे के धंसने को लेकर मोदी और योगी सरकार पर कटाक्ष किया-

ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए और सारी पोल खुल गई, अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना.’

सोशल मीडिया पर भी तीखे कमेंट आये-

एक्सप्रेस-वे पर करीब 8 फीट लंबा व 1 फीट गहरा गड्‌ढा हो गया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद इस लेन को बंद कर दिया गया। जेसीबी से गड्‌ढे को बराबर किया जा रहा है।एक्सप्रेस-वे के धंसने की खबर लगते ही UPEIDA ने इसकी मरम्मत शुरू कर दी। गुरुवार सुबह भी मरम्मत कार्य चल रहा और पूरा ट्रैफिक एक ही लेन से निकाला जाता रहा।

गौरतलब है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 296 किलोमीटर है। इस 4 लिंक एक्सप्रेस वे की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में चित्रकूट में रखे थी। एक्सप्रेसवे के बनने के पश्चात बुंदेलखंड की सीधी रोड कनेक्टिविटी लखनऊ और दिल्ली से होने की बात कही जा रही है।

Back to top button