कमर्शियल सिलेंडर 102 रुपए महंगा, 30 दिन में 350 रुपए बढ़े दाम

तेल कंपनियों ने बढ़ाई कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत, अप्रैल की पहली तारीख को 250 रुपये बढ़े थे दाम।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) मई महीने की शुरुआत ही आम जनता के लिए महंगाई का झटका लेकर आई है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद अब 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई है।

इससे पहले अप्रैल की पहली तारीख को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। अब एक मई को 102 रुपए के इजाफे के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर की कीमत महज 30 दिन में 350 रुपये से ज्यादा बढ़ गई है।

कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में वृद्धि का सीधा असर शादियों के सीजन पर पड़ेगा। कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग रेस्टारेंट और केटरिंग के काम में होता होता है। ऐसे में शादियों के सीजन में होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंगके अपने दामों में बढ़ोतरी स्वाभाविक है।

दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई तेल कंपनियों ने इजाफा नहीं किया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में मार्च में इजाफा हुआ था जब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रविवार को इजाफा नहीं हुआ है।

Exit mobile version