HealthNational

कोरोना मामलों ने कल तोड़े सारे रिकॉर्ड, नाइट कर्फ्यू – लॉकडाउन बेअसर

देश में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार भयावह होती जा रही है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार भयावह होती जा रही है। दुनिया में सबसे ज्यादा केस हर दिन भारत में ही आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,15,736 नए कोरोना केस आए और 630 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 59,856 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, इससे पहले 4 अप्रैल को एक लाख तीन हजार नए कोरोना केस आए थे।

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी। इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 93 फीसदी है। एक्टिव केस बढ़कर सवा 6 फीसदी हो गया है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है।

देश के कई राज्यों में खासकर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन कुछ भी कारगर साबित नहीं हो रहा है। महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर-प्रदेश में भी लगातार संक्रमण की गति बढ़ रही है।

उत्तर-प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से रात में कर्फ्यू लगाने पर विचार करने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के कदम उठाए हैं, लेकिन सरकारी निर्देशों का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है।

बीते दिन मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा देखने को मिला है, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,13,971 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और व्यक्तियों की मौत हुई है।

Back to top button