MP

सरकार के संरक्षण में अत्याचार, सत्ता के अहंकार में आदिवासी अस्मिता पर प्रहार

कमलनाथ ने शिवराज सरकार को दी चेतावनी, आदिवासी समाज पर अत्याचारों को न दें सरकारी संरक्षण

सीधी/भोपाल (जोशहोश डेस्क) मानसिक विक्षिप्त आदिवासी पर पेशाब करते हुए भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में जबर्दस्त आक्रोश दिखाई दे रहा है। आदिवासी अत्याचार को लेकर प्रदेश सरकार की किरकिरी हो रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आदिवासी समाज पर अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

देश भर में इस शर्मनाक कृत्य को आदिवासी अस्मिता पास हमला और सत्ता के अहंकार का नतीज़ा बताया जा रहा है। साथ ही यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या आदिवासी पर पेशाब करने वाले BJP नेता के घर भी शिवराज सरकार बुलडोज़र चलाएगी?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी दो टूक कहा है कि सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे। यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है। यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है। यह घटना मध्य प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई बहनों का अपमान है।

कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिला कर रहेगी।

आरोपी प्रवेश शुक्ला को सीधी के भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि भी बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी भाजपा के बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हैं। तस्वीरों में वह सीधी के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के अलावा प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और विधानसभा अध्यक्ष गिरीष गौतम के साथ भी दिखाई दे रहा है।

प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। एक मानसिक विक्षिप्त पर पेशाब करते हुए प्रवेश शुक्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो कुबरी बाजार का बताया गया है। आरोपी प्रवेश शुक्ला कुबरी का ही रहने वाला है। प्रवेश शुक्ला बीजेपी कार्यकर्ता है और विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है।

Back to top button