होड़ की दौड़: इंटरनेशनल बेइज्जती करा रहे मोदी सरकार के ‘कट-पेस्ट’ मंत्री
केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने शेयर की जेवर एयरपोर्ट की फेक तस्वीर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही किरकिरी।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करने केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं में चल रही होड़ की दौड़ अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की किरकिरी करा रही है। जेवर एयरपोर्ट की तस्वीर में हुई बड़ी चूक इसका उदाहरण है। बड़ी बात यह है कि अलग-अलग मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर एक जैसे संदेश यह भी साबित कर रहे हैं नकल करते वक्त अक्ल का इस्तेमाल तक नहीं किया है।
जेवर एयरपोर्ट की तस्वीर में हुई बड़ी चूक इसका उदाहरण है। बड़ी बात यह है कि अलग-अलग मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर एक जैसे संदेश यह भी साबित कर रहे हैं नकल करते वक्त अक्ल का इस्तेमाल तक नहीं किया है।
जमाना सोशल मीडिया का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोशल मीडिया पर सक्रियता को अहमियत देते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उपस्थिति दर्ज करा नंबर बनाने की होड़ में केंद्र सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीउिया पर गलत जानकारी तक शेयर की जा रही है। नतीजा यह है इस चूक को लेकर देश के बाहर भी उंगलियां उठ रही हैं।
जेवर एयरपोर्ट के शिलन्यास के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रहलाद पटेल, अर्जुन मेघवाल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य भाजपा नेताओं ने जिस तस्वीर को ट्वीट किया दरअसल वह चीन के बीजिंग एयरपार्ट की थी। यही नहीं इन नेताओं ने तस्वीर के साथ लगभग एक जैसे ही टेक्स्ट का इस्तेमाल भी किया।
अब इस चूक पर चीन का मीउिया तक हैरानी जता रहा हैं। चीन के आधिकारिक मीडिया से जुड़े पत्रकार शेन शिवेई ने ट्वीट किया कि- यह चौकाने वाला है कि भारत सरकार के आधिकारिक लोग चीन के बीजिंग एयरपोर्ट की तस्वीर को अपनी सरकार के इंफ्रास्टक्चर के क्षेत्र की उपलब्धि के सबूत में रूप पेश कर रहे हैं-
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी चीनी मीडिया के पत्रकार का ट्वीट टैग कर लिखा कि हमारे सूचना और प्रसारण मंत्री भी फेक तस्वीर उपयोग करने वालों में शामिल हो जाएं तो दुश्मन देशों को उपहास का मौका मिल ही जाएगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है-
कांग्रेस की मीडिया पेनलिस्ट पंखुरी पाठक ने इस चूक पर हो रही किरकिरी को ‘इंटरनेशनल बेइज्जती’ करार दिया-
सोशल मीडिया पर भी इस चूक पर सवाल उठ रहे हैं-
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में बनने जा रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। कुल 3300 एकड़ जमीन पर बनाये जा रहे इस एयरपोर्ट की लागत 30 हजार करोड़ के करीब बताई जा रही है। उत्तरप्रदेश सरकार के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए 1,334 हेक्टयर (करीब 3,300 एकड़) भूमि का अधिग्रहण किया गया है। ग्लोबल टेंडर के जरिये इसका निर्माण स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी को सौपा गया है। अगले तीन वर्षो के अंदर इसे देश के सबसे प्रमुख विमानन केंद्र के तौर पर स्थापित किये जाने की योजना है। हालांकि एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर यहाँ किसानों में नाराज़गी की बात भी सामने आई है।