National

सेंट्रल विस्टा: महामारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता, अपना नया बंगला

नए संसद भवन के साथ देश के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए नया आशियाना मई से दिसंबर 2022 के बीच तैयार हो जाएगा।

नई दिल्ली (जोश होश डेस्क) एक ओर जब देश महामारी से जूझ रहा है और रोजाना हजारों लोग मर रहे हैं तब नए संसद भवन के साथ नया प्रधानमंत्री आवास और उपराष्ट्रपति आवास बनाए जाने की समय सीमा निर्धारित हो गई है। नए संसद भवन के साथ देश के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए नया आशियाना मई से दिसंबर 2022 के बीच तैयार हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट की लागत 13 हजार 450 करोड़ रुपये हैं।

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी संभालने वाले केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी) के मुताबिक पर्यावरण मंत्रालय के विशेषज्ञों की ओर से प्रोजेक्ट को सभी जरूरी मंजूरी मिल चुकी हैं।

प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति का नया आवास 20000 करोड़ रुपए की लागत वाले सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा। महामारी के दौर में भी सेंट्रल विस्टा के कार्य को जरूरी सेवाओं के तहत जारी रखा गया है।

वहीं विपक्षी दलों ने संकट के समय प्रधानमंत्री के नए आवास पर इतनी बडी राशि खर्च करने पर सवाल उठाया है। सिविल सोसाइटी और सोशल मीडिया में भी लगातार इस बात को लेकर विरोध चल रहा है कि मोदी सरकार की इस समय प्राथमिकता गलत है। विशेषज्ञों के मुताबिक पूरे देश में मुफ्त वैक्सीन के लिए करीब 34 हज़ार करोड़ रुपए की जरूरत है। ऐसे में 20 हज़ार करोड़ सेंट्रल विस्टा पर खर्च करना गैर जरूरी है।

देश के प्रमुख विपक्षी दलों का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अन्य नेताओं के साथ एक संयुक्त बयान जारी कर प्रधानमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है।

विपक्षी दलों ने एकसुर में कहा है कि सरकार को सरकार की प्राथमिकता 34 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करके फ्री में वैक्सीन लगाना होना चाहिए ना की फिजूलखर्ची करते हुए सेंट्रल विस्टा पर खर्च करना चाहिए।

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सेंट्रल विस्टा को गैरजरूरी बताया है-

वहीं भाजपा के पूर्व नेता और वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम चुके यशवंत सिन्हा ने भी सेंट्रल विस्टा को प्राथमिकता देने पर केंद्र सरकार की आलोचना की है। उन्होंने लिखा कि जिस दौर में अस्पतालों को प्राथमिकता देनी चाहिए प्रधानमंत्री हजारों करोड़ खर्च कर सेंट्रल विस्टा बनाए जाने पर ध्यान दे रहे हैं। ये देश एक अहंकारी प्रधानमंत्री को चुनने का न जाने कितना बड़ा खामियाजा भुगतेगा।

पत्रकार सिद्दार्थ वरदराजन ने भी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर सवाल उठाया है-

गौरतलब है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बताया जा रहा है इसके तहत 1200 सांसदों के एक साथ बैठने के लिए त्रिकोणीय संसद भवन का निर्माण अगस्त 2022 तक किए जाने की योजना है। योजना में प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति का नया आवास, सरकारी कार्यालयों के लिए दस नई इमारतों का निर्माण भी शामिल है। योजना का कुल बजट करीब 20 हजार करोड़ है।

Back to top button