MP

ISSF वर्ल्ड कप में छाया मध्यप्रदेश, शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य-चिंकी ने जीता गोल्ड

भोपाल (जोशहोश डेस्क) दिल्ली में चल रह ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप का छठवां दिन मध्यप्रदेश के नाम रहा। भोपाल के रहने वाले दो शूटर्स ने अलग-अलग इवेंट में भारत को गोल्ड दिलाया। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में गोल्ड जीता। यह वर्ल्ड कप में उनका पहला गोल्ड मेडल है। वहीं चिंकी यादव ने वुमन्स 25 मीटर पिस्टर में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 15 मेडल जीते हैं। फिलहाल टूर्नामेंट में टीम इंडिया टॉप पर है। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर यूएसए और कजाकिस्तान हैं।

वुमन्स 25 मीटर पीस्टल में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल ही भारतीय शूटर्स के खाते में आए हैं। चिंकी यादव ने गोल्ड जीता तो महाराष्ट्र की राही सरनोबत ने सिल्वर और हरियाणा की मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट में चिंकी पहले ही ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं। 

ऐश्वर्य प्रताप सिंह और चिंकी यादव मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी हैं। मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दोनों को बधाई दी है।

Back to top button