महंगाई का फिर झटका, घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा
अब दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये, भोपाल में 1000 के पार हुई कीमत।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में शनिवार को 50 रुपए का इजाफा हो गया। इसके साथ ही अब दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई वहीं भोपाल में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये को पार कर गई।
इससे पहले घरेलू एलपीजी के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़े थे। अप्रैल माह में घरेलू एलपीजी की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ था हालाँकि 1 अप्रैल को 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी के दाम में 250 रुपये का इजाफा हुआ था। वहीं 1 मई को इसका दाम 102.50 रुपये बढ़ा था।
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में इजाफे पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं-
गौरतलब है कि 1 मार्च 2014 को 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपए थी जो अब 1000 रुपये को पार कर चुकी है। जबकि 1 मई 2014 को कमर्शियल LPG सिलेंडर 928.5 रुपये का था जो अब 2500 रुपए को पार कर चुका है। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है।