MP

बोकारो से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस 6 टैंकर आएंगे मध्यप्रदेश

भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोनाकाल में जहां एक तरफ अस्पताल में बिस्तर की किल्लत दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी मरीज़ों को नहीं मिल पा रही है। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी साफ़ तौर पर दिख रही है, ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौतें प्रदेश में लगातार सामने आ रही है। ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए राज्यों तक ऑक्सीजन के टैंकर पहुंचा रहा है। एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस सुबह 6 बजे झारखंड के बाेकारो से मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुई है।

ये टैंकर सोमवार शाम को वायुसेना के विमान से बोकारो पहुंचाए गए थे। प्रदेश में वर्तमान में हर रोज 600 टन से ज्यादा ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। इन टैंकरों में से 2 आज रात जबलपुर में उतारे जाएंगे। जबकि 4 टैंकर कल सवेरे मंडीदीप में उतारे जाएंगे। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के हर टैंकर में करीब 16 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन आ सकती है।

बाेकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस भोपाल के लिए सोमवार को सुबह रवाना हो चुकी है। जो देर शाम तक जबलपुर पहुंचेगी। जहां ऑक्सीजन के 2 टैंकर उतारे जाएंगे। इसके बाद यह मालगाड़ी भोपाल के लिए रवाना होकर सुबह 4 बजे मंडीदीप पहुंचेगी। यहां ऑक्सीजन के 4 टैंकर उतारे जाएंगे।

मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 25 हजार के ऊपर पहुंच गया है। सोमवार को प्रदेश में 13,417 मरीज मिले हैं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है।

Back to top button