National

हद है सरकार: दिल्ली के BJP सांसद की ऑक्सीजन के लिए गुहार, श्रीनिवास फिर मददगार

सांसद हंस राज हंस ने ट्वीट में यश सिंदवानी नाम के व्यक्ति के लिए ऑक्सीजन की जरूरत बता उनका नंबर भी लिखा।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात भयावह हैं। हालात किस कदर खौफनाक हैं यह अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा सांसद हंस राज हंस को स्वयं ऑक्सीजन की मदद के लिए ट्वीट करना पड़ रहा है। बड़ी बात यह रही कि दिल्ली भाजपा के सांसद के ट्वीट पर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने परिवार से संपर्क कर मदद पहुँचाने की बात कही।

सांसद हंस राज हंस ने सोमवार दोपहर यह ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने यश सिंदवानी नाम के व्यक्ति के लिए ऑक्सीजन की जरूरत बता उनका नंबर भी लिखा।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंस राज हंस के इस ट्वीट पर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और कोरोनाकाल में अपनी सक्रियता से प्रशंसा के पात्र बने युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बीपी श्रीनिवास ने परिवार से संपर्क किया-

सोशल मीडिया पर हंस राज हंस का यह ट्वीट वायरल भी हो गया। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने लिखा-

इससे पहले रविवार को न्यूजीलैंड के दूतावास द्वारा बीवी श्रीनिवास से मदद मांगे जाने को लेकर किया गया ट्वीट विवादों में आ गया था। सोशल मीडिया में न्यूजीलैंड दूतावास के ट्वीट के बाद केंद्र सरकार की आलोचनाएं होने लगी थीं। जिसके बाद न्यूजीलैंड दूतावास ने ट्वीट डिलीट कर दिया था।

यह भी पढ़ें – श्रीनिवास से आस: न्यूजीलैंड दूतावास ने मांगी मदद, केंद्र की किरकिरी पर ट्वीट डिलीट

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 20,394 नए मामले आए थे तथा 407 लोगों की मौत हो गई थी। यह लगातार दूसरा दिन था जब मृतकों की संख्या 400 से ज्यादा हुई। दिल्ली में संक्रमण के अब तक कुल 11,94,946 मामले आ चुके हैं। अब हालत काबू में न आता देख केजरीवाल सरकार ने सेना से मदद मांगी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लेटर लिख सेना से मदद की मांग की है।

Back to top button