MPNational

देश को जकड़ता कोरोना, मध्यप्रदेश में कुछ ऐसा है हाल

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में कोरोना की रफ़्तार तेज़ होती जा रही है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अब अमेरिका से भी आगे निकल गया है। दुनिया में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा केस भारत में आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 332,730 नए कोरोना केस आए और 2263 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले बुधवार को 3.15 लाख लोग संक्रमित पाए गए थे।

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 26,169 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 19,609 लोग ठीक हुए और 306 की मौत हो गई। अब तक 9 लाख 56 हजार 348 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 8 लाख 51 हजार 537 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13,193 मरीजों की मौत हो चुकी है। 91,618 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

दूसरी चिंता की बात ये भी है कि मौतों की संख्या में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। गुरुवार को एक दिन के अंदर 2,256 मरीजों ने दम तोड़ दिया। कोरोना से एक दिन के अंदर मरने वालों का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इससे पहले बुधवार को 2,101 और मंगलवार को 2,021 मौतें हुई थीं।

मध्यप्रदेश के 4 बड़े शहरों में 5537 नए केस आए हैं और 26 मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में सबसे ज्यादा 1782 नए केस आए हैं, जबकि 6 ने दम तोड़ दिया। भोपाल में भोपाल 1753 संक्रमित सामने आए, 5 की मौत हुई है। ग्वालियर में सबसे ज्यादा संक्रमण दर 39 फीसदी पर है। यहां 1196 संक्रमित आए और 7 की मौत हुई। जबलपुर में 806 संक्रमित आए और सबसे ज्यादा सरकारी रिकाॅर्ड में यहां 8 मौतें हुईं।

Back to top button