UP: राशन गोदाम में धांधली की खबर के बाद NBT के 2 पत्रकारों पर FIR

उत्तरप्रदेश में पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर का एक और मामला सामने आया है।

लखनऊ (जोशहोश डेस्क) उत्तरप्रदेश में पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर का एक और मामला सामने आया है। राशन गोदाम में धांधली की खबर को लेकर नवभारत टाइम्स (एनबीटी) के दो पत्रकारों समेत तीन लोगों खिलाफ लखनऊ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पत्रकारों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। वहीं पत्रकारों का कहना है कि यह सच पर पहरा डालने का प्रयास है।

एनबीटी के पत्रकार विश्व गौरव और आशीष सुमित मिश्रा के अलावा रजनीश नाम के व्यक्ति के खिलाफ मार्केटिंग इंस्पेक्टर शशि सिंह की शिकायत पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया है।

एनबीटी के पत्रकारों ने सरकारी राशन गोदाम की अव्यवस्थाओं पर खबर की थी। इस दौरान मार्केटिंग इंस्पेक्टर शशि सिंह गोदाम पर नहीं मिली थीं। पुलिस द्वारा एफआईआर किए जाने के बाद दोनों पत्रकारों ने ट्वीट कर इसे सच दिखाने पर पहरा बताते हुए धमकियों ने न डरने की बात कही है-

एनबीटी के पत्रकारों द्वारा सरकारी राशन गोदाम पर की गई ये रिपोर्ट रविवार को लाइव हुई थी। इस रिपोर्ट में दोनों पत्रकारों ने यह उजागर किया था कि लखनऊ के तालकटोरा थाने के अंतर्गत आने वाली सरकारी राशन गोदाम को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं हैं और गोदाम आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के भरोसे चल रही है।

एनबीटी के पत्रकारों पर एफआईआर को लेकर उत्तरप्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस के दावे पर सवाल उठाया है-

हाल ही में उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार राणा अय्यूब पर भी धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में एफआईआर दर्ज हुई है। यह केस हिंदू आईटी सेल के सहसंस्थापक विकास सांकृत्यायन की शिकायत पर दर्ज हुआ है।

वहीं उत्तरप्रदेश में बीते दिनों पत्रकारों से मारपीट के मामले भी सामने आए थे। उन्नाव में ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव के दौरान सीडीओ दिव्यांषु पटेल द्वारा एक पत्रकार को पीटने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वहीं कन्नौज में भी भाजपा नेता के समर्थकों ने एक खबर को लेकर पत्रकार की पिटाई कर दी थी।

Exit mobile version