कश्मीर घाटी में आतंकवादियों से मुठभेड़, सेना के पांच जवान शहीद

सैनिकों की यह शहादत उस वक्त हुई, जब एक टुकड़ी आतंकवादियों के खिलाफ पुंछ में सर्च ऑपरेशन कर रही थी।

जम्मू (जोशहोश डेस्क) कश्मीर घाटी में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के पांच जवान शहीद हो गए। इनमें एक जेसीओ भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैनिकों की यह शहादत उस वक्त हुई, जब एक टुकड़ी आतंकवादियों के खिलाफ पुंछ में सर्च ऑपरेशन कर रही थी।

आतंकवादियों ने घात लगाकर सैनिकों की टुकड़ी पर हमला कर दिया। हमले में एक जेसीओ समेत 5 सैनिक शहादत की खबर हुई। अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा गया है और इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।

पुंछ जिले के चमरेर जंगल में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट सेना को मिला था। इसके बाद सेना की टुकड़ी सर्च ऑपरेशन कर रही थी। सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यहां मुठभेड़ चल रही है।

दूसरी ओर आज सुबह सेना ने अनंतनाग और बांदीपोरा में एक-एक आतंकी को मार गिराया। बांदीपोरा में मारे गए आतंकी का नाम इम्तियाज डार बताया जा रहा है जो प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था।

Exit mobile version