कुश्ती की हार नहीं हुई बर्दाश्त, गीता-बबीता की बहन रितिका फोगाट ने की खुदखुशी
भारत की स्टार महिला रेसलर्स बबीता फोगाट और गीता फोगाट की ममेरी बहन (Cousin Sister) रितिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
Ayushi Jain
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) भारत की स्टार महिला रेसलर्स बबीता फोगाट और गीता फोगाट की ममेरी बहन (Cousin Sister) रितिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि रितिका ने स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हार की वजह से यह कदम उठाया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह टूर्नामेंट 12 से 14 मार्च के बीच भरतपुर में खेला गया। उन्होंने अपने फूफा महाबीर फोगाट के गांव बलाली में फांसी लगाकर खुदकुशी की। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
फाइनल मैच 14 मार्च को खेला गया, जिसमें रितिका को एक प्वॉइंट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद रितिका सदमे में चली गई और फिर सुसाइड का रास्ता अपना डाला। ऐसा कहा जा रहा है कि द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीतने वाले महावीर फोगाट भी उस टूर्नामेंट में मौजूद थे। रितिका ने पंखे में अपना दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रितिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है, जबकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में रितिका फोगाट ने ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया था। लेकिन स्टेट चैंपियनशिप के फाइनल में वह सिर्फ एक प्वाइंट के अंतर से हार गईं। इस हार से रितिका इतनी निराश हुईं कि उन्होंने मौत को गले लगा लिया। फिलहाल रितिका की मौत से रेसलिंग जगत में शोक की लहर है।