Politics

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने थामा अखिलेश का हाथ, दो और MLA बदलेंगे पाला!

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद पिछड़ा वर्ग के दो और भाजपा विधायकों की सपा में शामिल होने की अटकलें ।

लखनऊ (जोशहोश डेस्क) उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव से ठीक पहले पाला बदल लिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं पिछडा वर्ग के दो और विधायको की भी भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा भी बदायूं से बीजेपी सांसद हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस्तीफे में उत्तरप्रदेश की योगी सरकार और भाजपा पर दलितों-किसाों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं-

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत करते हुए लिखा-

स्वामी प्रसाद के पाला बदलने के बाद भाजपा के दो अन्य विधायक भी सपा के साथ जा सकते हैं। कानपुर देहात से बीजेपी विधायक भगवती प्रसाद सागर के स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पहुँचने की खबर है। वहीं तिलहर से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा के भी सपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वही कुछ मीडिया रिपोर्ट में तो तकरीबन 20 भाजपा विधायकों के पाला बदलने की भी अटकलें हैं।

स्वामी प्रसाद 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ही सपा छोड़कर भाजपा में आए थे। इससे पहले वह बीएसपी सरकार में मंत्री भी रहे थे और फिर मायावती की पारी छोड़कर सपा में आए थे। स्वामी प्रसाद मौर्य को पिछड़े समाज का बड़ा नेता माना जाता है उनके पार्टी छोड़ने को भाजपा के लिए चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है।

Back to top button