National

राहुल गांधी की दो टूक-मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता

राहुल गांधी ने यह बात गुरुवार को मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में कही। राहुल गांधी ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे सवालों के जवाब दे रहे थे।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) ” नेशनल हेराल्ड केस में सरकार डराने की कोशिश कर रही है। मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, मेरा काम देश की रक्षा करना है, देश के लोकतंत्र और सद्भाव की रक्षा करना है और मैं इसे करता रहूंगा”।

राहुल गांधी ने यह दो दूक बात गुरुवार को मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में कही। राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस को लेकर ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे सवालों के जवाब दे रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार सोचती है कि दबाव डालने से हम चुप हेा जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा। नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो पूरे देशमें कर रहे हैं वह लोकतंत्र के खिलाफ है और हम इसके विरोध में खड़े रहेंगे चाहे ये जो भी कर लें।

गौरतलब है कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड के दिल्ली स्थित कार्यालय मे यंग इंडिया के दफ्तर को सील कर दिया था। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। यह कहा जा रहा था कि ऐसा किसी बड़ी कार्रवाई के चलते किया है।

इससे पहले ईडी ने मंगलवार को नैशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेराल्ड हाउस समेत 12 जगहों पर छापेमारी की थी। इस इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी के साथ पूछताछ हो चुकी है। राहुल गांधी से भी ED 5 बार पूछताछ कर चुकी है। उनसे करीब 5 0 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे।

Back to top button