NationalSports

सेमीफाइनल में हारा भारत, जानिए Twitter पर क्यों ट्रेंड हो रहा ‘पनौती’?

भारतीय पुरुष हाॅकी टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला बेल्जियम से हार गई।

टोक्यो/ नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) ओलंपिक खेलों में मंगलवार की सुबह भारत के लिए बुरी खबर लेकर आई। भारतीय पुरुष हाॅकी टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम से दो के मुकाबले पांच गोलों से हार गई। इस हार के बाद ही अचानक ट्विटर पर हैशटेग ‘पनौती’ (#Panauti) ट्रेंड करने लगा।

दरअसल भारत इस मुकाबले में एक समय 2.1 से आगे था, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि वो भी इस मुकाबले को देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भारतीय टीम को मुकाबले के लिए शुभकामनाएं भी दीं-

उधर मैदान पर बेल्जियम ने अंतिम हाफ में भारत पर शिकंजा कस लिया और फाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम की हार के बाद भी प्रधानमंत्री ने हार और जीत को खेल का हिस्सा बताते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।

लेकिन इस हार के बाद निराश भारतीय टीम के कई प्रशंसकों ने प्रधानमंत्री के ट्वीट पर हार की भड़ास निकाल दी-

https://twitter.com/VatsSatender/status/1422411066558926850?s=20
https://twitter.com/SuperSoniya/status/1422410944672456710?s=20
https://twitter.com/priyapyadav18/status/1422419226573246469?s=20

इस हार के बाद भी अभी भारतीय टीम पदक की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। अब वह कांस्य पदक के लिए ऑस्ट्रेलिया या जर्मनी के खिलाफ खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच का विजेता फाइनल में प्रवेश करेगा, जबकि हारने वाली टीम भारत से तीसरे स्थान के लिए मैच खेलेगी।

गौरतलब है कि भारतीय टीम 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी। 1980 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से भारतीय टीम को हॉकी में ओलंपिक मेडल का इंतजार है। 1980 के ओलंपिक में लीग मुकाबलों में प्रदर्शन के आधार पर भारत सीधे फाइनल में पहुंचा था।

Back to top button