Politics

संसद में खुला चिट्ठा, राहुल गांधी ने अडानी को लेकर PM से पूछे तीखे सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला तीखा हमला

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने सदन में भारत जोड़ो यात्रा में लोगों द्वारा पूछी बातों का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि अडाणी का हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है और कैसा रिश्ता है?

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तमिलनाडु से लेकर हिमाचल प्रदेश तक एक ही नाम ‘अडानी’ सुनते आ रहे हैं। लोग मुझसे पूछते थे कि अडानी किसी भी बिजनेस में आता है और कभी फेल नहीं होता। युवाओं ने हमसे पूछा कि अडानी की नेटवर्थ 2014 से 2022 तक 8 बिलियन डॉलर से 140 बिलियन डॉलर कैसे पहुंच गई?

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से चार सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री सदन में अपनी बात रखेंगे तब वे ये जरूर बताएं कि आप और अडानी विदेश यात्रा पर कितनी बार साथ गए? आपकी विदेश यात्रा पर अडानी कितनी बार आपसे मिले? आपकी विदेश यात्रा के तुरंत बाद अडानी कितनी बार उस देश गए और उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिला? अडानी ने इलेक्टोरल बांड में BJP को कितना पैसा दिया?

राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से एसबीआई ने अडानी को 1 बिलियन डॉलर का लोन दिया। फिर वह बांग्लादेश जाते हैं और फिर बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड अडानी के साथ 25 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करता है। पहले मोदी के जहाज से अडानी जाते थे, अब अडानी के जहाज से मोदी जाते हैं।

राहुल गांधी ने अडानी के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज अगर आप सड़क पर चलेंगे और पूछेंगे कि इसे किसने बनवाया तो अडानी का नाम आएगा। हिमाचल का सेब अडानी का है। देश जानना चाहता है कि अडानी का प्रधानमंत्री से क्या रिश्ता है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अडानी इतने कम समय में 2014 के 609वें नंबर से दूसरे नंबर पर कैसे आ गए?

Back to top button