National

अब बिना ‘कमाल’ पत्रकारिता, NDTV के पत्रकार कमाल खान का निधन

कमाल खान के निधन को कई राजनेताओं और पत्रकारों ने बताया पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति।

लखनऊ (जोशहोश डेस्क) न्यूज़ चैनल NDTV के पत्रकार कमाल खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया। शुक्रवार तड़के उनको दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे लंबे समय से एनडीटीवी के लिए लखनऊ में रिपोर्टिंग कर रहे थे। कमाल खान के निधन से पत्रकारिता जगत स्तब्ध है।

कई राजनेताओं और पत्रकारों ने कमाल खान के निधन को पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया है-

https://twitter.com/DeepakSEditor/status/1481848293432827904?s=20

कमाल खान की शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी। वह अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे। शुक्रवार तड़के उन्होंने वहीं अंतिम सांसें लीं।

कमाल खान का खबर पेश करने का उनका अलहदा अंदाज बेहद लोकप्रिय था। वे एनडीटीवी के उत्तर प्रदेश ब्यूरो में कार्यकारी संपादक थे। बेहतरीन पत्रकारिता के लिए कमाल खान प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका और गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके थे। तीन दशक से ज़्यादा समय तक उन्होंने अपनी रिपोर्टिंग से पत्रकारिता जगत में विशेष स्थान बनाया था।

Back to top button