कार्टूनिस्ट मंजुल नेटवर्क 18 से सस्पेंड.. जय हो मोदी सरकार की
मंजुल बीते छह सालों से नेटवर्क-18 के साथ अनुबंध के आधार पर जुड़े हुए थे।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश के जाने माने कार्टूनिस्ट मंजुल (MANJUL) को नेटवर्क 18 से सस्पेंड कर दिया गया है। द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। चार जून को मंजुल को ट्विटर से भी ई-मेल मिला था। इसके चार दिन बाद मंजुल को नेटवर्क 18 से सस्पेंड कर दिया गया।
मंजुल बीते छह सालों से नेटवर्क-18 के साथ अनुबंध के आधार पर जुड़े हुए थे। नेटवर्क-18 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चैनल है जिसके मालिक मुकेश अंबानी हैं।
मंजुल को चार जून को ट्विटर से ई-मेल प्राप्त हुआ था कि भारतीय लॉ एनफोर्समेंट की तरफ से शिकायत मिली है कि उनका कंटेंट भारतीय कानून का उल्लंघन है और ट्विटर को उनके पेज पर एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। मेल को उन्होंने अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था- जय हो मोदी सरकार की।
मंजुल ने यह भी लिखा था कि वैसे अगर सरकार बता देती कि दिक़्क़त किस ट्वीट से तो अच्छा रहता। दोबारा वैसा ही काम किया जा सकता था और लोगों को भी सुविधा हो जाती।
इसके चार दिन बाद यानी आठ जून को मंजुल को नेटवर्क 18 से सस्पेंड किए जाने का मेल आ गया। बताया जा रहा है कि नेटवर्क-18 ने मंजुल को सस्पेंड किए जाने से पहले कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी।
सात जून को मंजुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के संबोधन के बाद एक तीखा आर्टवर्क शेयर किया था। इससे पहले भी मंजुल लगातार राजनीतिक कटाक्ष करते रहते हैं।
मीडिया के गलियारों में यह चर्चा है कि मंजुल को सरकार विरोधी रुख पर ही निशाना बनाया गया है।
मंजुल के ट्विटर पर करीब पौने दो लाख फाॅलोअर हैं।