National

टाटा स्टील, सेल और AMNS इंडिया ने शुरू की ऑक्सीजन की सप्लाई, रेलवे चलाएगा ऑक्सीजन एक्सप्रेस

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कोरोना के इलाज के लिए अब प्राइवेट और सरकारी कंपनियों ने भी मदद की पहल की है। टाटा स्टील, सेल और आर्सेलरमित्तल निप्पोन स्टील इंडिया ने कोविड के लिए इलाज के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी है। इन कंपनियों द्वारा राज्य सरकारों और अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। बता दें कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है।

टाटा स्टील ने शुरू की ऑक्सीजन की सप्लाई

टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील ने रविवार को एक सोशळ मीडिया पोस्ट में कहा कि देश की जरूरत को देखते हुए हमने ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा है कि हम रोजाना 200-300 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे हैं। यह सप्लाई राज्य सरकारों और अस्पतालों में की जा रही है।

सेल ने 33 हजार टन ऑक्सीजन की सप्लाई की

देश की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी सेल अब तक 33 हजार टन ऑक्सीजन की सप्लई कर चुका है। सेल ने ऑक्सीजन की सप्लाई बोकारो, भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर के स्टील प्लांट से की है।

रेलवे चलाएगा ऑक्सीजन एक्सप्रेस

देश में संक्रमण के बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की कमी होने लगी है। इसे दूर करने के लिए रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया है। रेल मंत्री पियूष गोयल ने सोशल मीडिया में बताया कि ट्रेनों से देशभर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जाएंगे।

Back to top button