National

बेहूदगी: डियर आज तक, क्या पंजाबी भाषा असंवैधानिक हो गई?

पीएम मोदी की सुरक्षा पर विवाद को लेकर न्यूज चैनलों के कवरेज भी सवालों के घेरे में।

ई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर चल रहे विवाद पर न्यूज चैनलों के कवरेज भी सवालों के घेरे में हैं। भड़काऊ सुर्ख़ियों के साथ एकतरफा कवरेज के चलते न्यूज़ चैनलों पर सवाल उठ रहे हैं। इस सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाबी भाषा में कहे गए शब्दों को विवादित बयान बताने पर न्यूज चैनल आज तक की जमकर आलोचना हो रही है।

आज तक चैनल ने पंजाब के सीएम चन्नी पर प्रधानमंत्री के लिए तू-तड़ाक जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने की बात कही और इस बयान को संवैधानिक मर्यादा पार करने वाला बताया जबकि चन्नी अपने बयान में पंजाबी के प्रचलित शब्द ‘तुस्सी’ और ‘तुहाडे’ जैसे शब्दों का ही प्रयोग कर रहे थे जो ठेठ पंजाबी शब्द हैं और अमर्यादित नहीं कहे जा सकते।

सोशल मीडिया में आज तक की इस रिपोर्टिंग पर जमकर क्लास लग रही है। बॉलीवुड एक्टेस स्वरा भास्कर ने सवाल उठाया कि क्या पंजाबी भाषा अंसवैधानिक हो गई है?

वहीं पत्रकार अभिसार शर्मा ने लिखा- आज तक ने तमाम हदों को पार कर दिया। उन्होंने चैनल को मर्यादा रखने की नसीहत भी दी।

पत्रकार साक्षी जोशी ने भी आज तक की एंकर पर कटाक्ष किया-

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी आज तक की रिपोर्टिंग पर सवाल उठाए-

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1479532719604318208?s=20

न्यूज चैनल टीवी-9 भारतवर्ष ने भी चन्नी के बयान को विवादित बताया जिसे भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट किया इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाया- भाजपा को पंजाब से नफरत क्यों है? वहाँ के लोगों से, उनके जज़्बे से, उनके खान पान से और अब उनकी बोली से भी बैर?

इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने इस घटना को लेकर न्यूज चैनलों की सुर्खियों पर भी सवाल उठाया-

गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर थे। इस दौरान बठिंडा एयरपोर्ट से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जा रहा पीएम मोदी का काफिला किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते एक फ्लाइओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे पीएम की सुरक्षा में चूक बताते हुए पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की थी। घटना के बाद से सियासी आरोपों का दौर जारी है।

Back to top button